भारत की टीम कोहली की कप्तानी में तोड़ेगी एक और बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Thu, Dec 15 2016 16:54 IST

चेन्नई, 14 दिसंबर (CRICKETNMORE)। मुबंई टेस्ट मैच में शानदार जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया के पास चेन्नई टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। एमएस चिदंबरम में होने वाले पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच भारत-इंग्लैंड का इस साल का आखिरी मुकाबला होगा। साल 2016 में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली एंड कंपनी वेस्टइंडीज में सीरीज जीतने के बाद, घर में न्यूजीलैंड को मात दी और अब इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

PHOTOS: कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें

अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज पर 4-0 से कब्जा करने पर हैं। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब होता है तो वह एक कैलेंडर ईयर मे सबसे ज्यादा मैच जीत का अपना रिकॉर्ड और बेहतर कर लेगा। मुंबई टेस्ट मैच को मिलाकर टीम इंडिया साल 2016 में अब तक 8 मैच जीत चुकी है।

इस गेंदबाज के सामने पप्पू बन जाते हैं विराट कोहली

2010 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने 8 टेस्ट मैच जीते थे। इसके अलावा टीम को 3 मैचों में हार भी झेली थी। लेकिन कोहली की कप्तानी में इस साल भारत एक भी मैच नहीं हारा है। अगर टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल कर लेती है तो यह इस साल उसकी नौंवी जीत होगी। इसके साथ ही कोहली अपनी कप्तानी में एक कैलेंडर ईयर में भारत को सबसे ज्यादा जीत दिलाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लेंगे।

OMG: जो रूट ने पांचवें टेस्ट मैच में भारत को हराने के लिए तैयार किया अजब- गजब रणनीती

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें