ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के खबर के अनुसार टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के समापन के बाद सोमवार को जसप्रीत बुमराह को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। जिसके बाद सामने आया की उनके पेट में खिचाव है। इसके चलते वह चौथा और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि बीसीसीआई ने बुमराह के बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से झूझ रही है। रविंद्र जडेजा पहले ही चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं सिडनी टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले हनुमा विहारी के खेलने को लेकर भी संशय बरकरार है।
इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादल और बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर वापस भारत लौट चुके हैं। इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं आ सके थे।