भारत - पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ हो सकता है संभव

Updated: Wed, May 25 2016 20:04 IST

25 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2016 के फाइनल देखने के लिए बीसीसीआई के नए और युवा अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आईसीसी के अध्यक्ष जहीर अब्बास को आमंत्रित किया है।  मीडिया में फैली खबर की माने तो जहीर अब्बास ने अनुराग ठाकुर के इस अनुरोध को मान लिया है।

लेकिन इसके साथ एक पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक जहीर अब्बास ने कहा कि भारत जाकर वो एक बार फिर से भारत और पाक के बीच क्रिकेट सीरीज कराने को लेकर इस पर बात करेंगे। पत्रिका में जहीर अब्बास के हवाले से यह लिखा गया है दोनों ही देश के क्रिकेट प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होना मांगते हैं । बीसीसीआई भी चाहती है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज बहाल हो लेकिन इस पर फैसला दोनों देश की सरकार करेगी।

इसके साथ – साथ मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष ने आगे कहा है कि भारत में होने वाले आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलें इसपर बीसीसीआई को पहल करनी चाहिए। क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर कमाल का खेल खेलते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी  खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलना चाहिए।

आपको बता दें कि साल 2007 से अबतक भारत और पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हुई है हालांकि भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे और टी- 20 क्रिकेट आपस में खेलती रही है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें