बड़े झटके के बाद विजय-पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला

Updated: Thu, Feb 09 2017 12:08 IST
बड़े झटके के बाद विजय-पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला ()

हैदराबाद, 9 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट लोकेश राहुल (2) के रूप में गिरा। लोकेश को बांग्लादेश के गेंदबाज तस्किन अहमद ने आउट कर पवेलियन पहुंचाया।भारत के लिए मुरली विजय (नाबाद 45) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 39) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का 'फ्यूचर टूर प्रोग्राम' अस्तित्व में आने के करीब 15 वर्ष बाद भारत पहली बार बांग्लादेश के साथ घरेलू धरती पर कोई इंटरनेशनल द्विपक्षीय मैच खेल रहा है।

इस मैच में चोट से हाल ही में उबरे अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है, वहीं करुण नायर और जयंत यादव को टीम में जगह नहीं मिली।  

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन बनाएंगे यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, श्रीलंका टी-20 से बाहर हुआ बड़ा विस्फोटक बल्लेबाज

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें