इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान,इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Updated: Thu, Jul 05 2018 19:26 IST
india predicted xi in first t20i vs england (Twitter)

5 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरे मैच में दोनों टीमें सोफिया गार्डन्स में शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। भारत इस मैच को जीत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा तो मेजबान के पास यह मैच वापसी का मौका है।

पिछले मैच में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसी को दोहराती है तो इंग्लैंड का वापसी का अरमान ठंड़ा पड़ जाएगा। 

इंग्लैंड के लिए किसी भी तरह से वापसी आसान नहीं रहने वाली है। उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी हैं। कलाई के स्पिनरों ने इंग्लैंड को पिछले मैच में खासा परेशान किया था। कुलदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। चहल हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन उनमें विकेट लेने और रन रोकने की काबिलियत है। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

इसके अलावा पिछले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल इंग्लैंड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या भी फॉर्म में हैं। 

 

पिछले मैच में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभावी नहीं रहे थे। उनके हिस्से विकेट भी नहीं आया था। इस मैच में भुवनेश्वर अपना खाता खोलना चाहेंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव और पांड्या पर होगा। 

देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें