कोलंबो टेस्ट : भारत की पहली पारी 312 रनों पर सिमटी

Updated: Sun, Aug 30 2015 05:03 IST
चेतेश्‍वर पुजारा ()

कोलंबो, 30 अगस्त - | भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोट्स क्लब मैदान पर श्रीलंका के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 312 न बनाए। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 145 रनों पर नाबाद लौटे। भारत का अंतिम विकेट उमेश यादव (4) के रूप में गिरा। 

भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक आठ विकेट पर 292 रन बनाए थे। पुजारा के साथ इशांत शर्मा दो रन बनाकर नाबाद लौटे थे। इशांत छह रन के निजी योग पर आउट हुए। उनका विकेट 298 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद 312 के कुल योग पर उमेश का विकेट गिरा। पुजारा ने अपनी 289 गेंदों की नाबाद पारी में 14 चौके लगाए। भारत की पारी 100.1 ओवरों तक चली।

बारिश के कारण दूसरे दिन 80.3 ओवरों का खेल ही हो सका था जबकि पहले दिन सिर्फ 15 ओवर फेंके जा सके थे। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें