भारतीय गेंदबाजों ने ढ़ाया कहर, अफगानिस्तान की पहली पारी केवल 109 रनों पर सिमटी
15 जून। अफगानिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पवेलियन पहुंचा दिया।
भारत ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी है।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्की मदद से 15 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने मुजीब को आउट कर अफगानिस्तान को पवेलियन भेजा।
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा और जडेजा को दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव को एक सफलता मिली।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
भारत ने अपनी पहली पारी में शिखर धवन (107), मुरली विजय (105), हार्दिक पांड्या (71), लोकेश राहुल (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था।