Dinesh Karthik की कप्तानी में भारत उतरेगा Hong Kong Sixes 2025 में, ये स्टार चोट के चलते बाहर

Updated: Thu, Nov 06 2025 17:59 IST
Image Source: X

Hong Kong Sixes 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इसकी कमान संभालेंगे अनुभवी विकेटकीपर-बैटर दिनेश कार्तिक। 7 से 9 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने दमदार अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन घुटने की चोट के कारण स्क्वॉड से हट गए हैं।

Hong Kong Sixes 2025 के लिए गुरुवार(6 नवंबर) को भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है और इस बार टीम की कमान संभालेंगे पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, जो IPL में RCB के लिए खेल चुके हैं। छह-खिलाड़ी और छह ओवर प्रति पारी वाले इस तेज़ फॉर्मेट में इस बार 12 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी।

हालांकि, टूर्नामेंट में भारत का इतिहास उतना शानदार नहीं रहा है। टीम इंडिया ने अभी तक एक ही बार 2005 में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका पांच-पांच बार यह खिताब जीत चुके हैं, जबकि श्रीलंका दो बार चैंपियन बना है।

इस बार भारत के पास एक अनुभवी और संतुलित टीम है, जिसमें दिनेश कार्तिक के अलावा रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम और प्रियंक पांचाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि टीम को झटका तब लगा जब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से हट गए। उन्हें चेन्नई में BBL की तैयारी के दौरान लगी थी जिसके चलते मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ महीनों आराम की सलाह दी है।

भारत को ग्रुप C में रखा गया है। टीम इंडिया अपना अभियान 7 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगी, जबकि दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को कुवैत से होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम Hong Kong Sixes 2025 के लिए
दिनेश कार्तिक (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियंक पांचाल, रॉबिन उथप्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें