क्रिकेट यू-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास

Updated: Mon, Dec 19 2016 00:46 IST

मोरातुवा (श्रीलंका), 19 दिसम्बर | भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने रविवार को ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को छह विकेट से मात देकर एशियन क्रिकेट परिषद (एसीसी) अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीलंकाई टीम भी हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

खुलासा: अनुष्का शर्मा के इस अंदाज पर मोहित हो गए थे कोहली, और फिर हो गया प्यार

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अविजित रही है। टायरोन फर्नाडो स्टेडियम में हुए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पूरी श्रीलंकाई टीम को 48.5 ओवरों में 207 रनों पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शुभम गिल (78) के अर्धशतक की बदौलत 39.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली। भारत ने 61 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।शुभम के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (36), कप्तान अभिषेक शर्मा (33) और प्रीयम गर्ग (नाबाद 32) ने अहम योगदान दिए। प्रीयम के साथ सलमान खान (नाबाद 15) टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

VIDEO: कोहली को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी इस भयानक जाल में फंसा कर किया आउट..

श्रीलंका ने अपने नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें प्रवीण जयविक्रम ही सबसे सफल रहे। प्रवीण को दो विकेट मिले, जबकि जेहान डेनियल और थिलन प्रसान को एक-एक विकेट हासिल हुआ। इससे पहले टॉस जीतकर ठीक-ठाक शुरुआत करने वाली श्रीलंकाई टीम का पहला विकेट शिवा सिंह ने चटकाया। शिवा ने विश्वा चतुरंगा (44) को क्लीन बोल्ड कर 58 के कुल योग पर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद तो भारतीय गेंदबाजों ने धीरे-धीरे श्रीलंका पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। 100 रन के भीतर श्रीलंका के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे डेनियल (67) अकेले दम संघर्ष करते रहे और आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। डेनियल का विकेट हेरांब परब ने लिया। परब ने अपनी ही गेंद पर डेनियल का कैच लपका।

केएल राहुल ने कर ली महान अजहररूद्दीन की बराबरी तो ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बने

भारत के लिए शिवा और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए। परब और कप्तान अभिषेक को दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम अब मंगलवार को सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना करेगी। दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें