VIDEO: कोहली को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी इस भयानक जाल में फंसा कर किया आउट.. ()
18 दिंसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के औपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 199 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल अपने पहले दोहरा शतक से चुक गए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। स्कोरकार्ड
के एल राहुल को आदिल रशीद ने जोसेफ बटलर के हाथों कैच कराकर इस शानदार पारी का अंत किया। कमाल की खूबसूरत है युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच
पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली कोई खास नहीं कर पाए और केवल 15 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। कोहली अपनी पारी में केवल 1 चौका ही जमा पाए। कोहली को आउट करने के लिए ब्रॉड ने बेहद ही चालाकी भरा प्लन बिछाया था जिसमें किंग कोहली फंस गए और आउच होकर पवेलियन जाना पड़ा। शेन वॉटसन की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें