भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को 135 रनों से रौंदा, ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Wed, Aug 08 2018 00:04 IST
India U19 beat Sri Lanka (Twitter)

7 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका अंडर-19 क्रिकेट टीम को मंगलवार को चौथे यूथ वनडे मैच में 135 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली। भारत ने यहां ताइरोने फर्नाडो स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 278 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर मेजबान टीम को 37.2 ओवर में 143 रन पर ढेर कर दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

श्रीलंका के लिए नवोत प्रणाविथना ने 59 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 45 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान निपुन धनंजय ने 36 और मुदिथा लक्षण ने 18 रन बनाए। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

भारतीय टीम की ओर से आयुष बदोनी ने 35 रन पर तीन विकेट और हर्ष त्यागी ने 37 रन पर तीन विकेट लिए। वहीं आकाश पांडे, सिद्धार्थ देसाई और अर्थवा टाइडे को एक-एक विकेट मिला। 

 

इससे पहले, भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने देवदत्त पडिकल (71), कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल (60) और यश राठौड़ (56) के अर्धशतकों से छह विकेट पर 278 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 

पडिकल ने 91 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का, जुयाल ने 67 गेंदों पर पांच चौके और राठौड़ ने 60 गेंदों पर पांच चौके लगाए। इसके अलावा पवन शाह ने 36, समीर चौधरी ने नाबाद 24 और अर्थवा टाइडे ने 20 रन बनाए। 

श्रीलंका के लिए अविस्का लक्षण और संदन मेंडिस ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं विजयकुमार और दुल्शन को एक-एक विकेट मिला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें