India U19 vs United States of America U19 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शानदार जीत के साथ शुरूआत की है। गुरुवार (15 जनवरी) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मे खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अमेरिका की टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। नितीश सुदिनी ने 52 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए हेनिल पटेल ने 7 ओवर मे 16 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा दीपेश दिवेंद्रन,आरएस अम्ब्रिश, खिलान पटेल, कनिष्क चौहान और वैभव सूर्यवंशी ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 25 रन के कुल स्कोर सतक वैभव सूर्यवंशी (2) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बारिश के कारण मुकाबला रूका और फिर 37 ओवर में भारत को 96 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
खेल दोबारा शुरू हने के बाद 25 रन के कुल स्कोर तक वेदांत त्रिवेदी (2) और कप्तान आयुष म्हात्रे (19) भी पवेलियन लौट गए।
अभिज्ञान कुंडु और विहान मल्होत्रा (17 गेदों में 18 रन) ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 45 रन की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे अभिज्ञान ने 41 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: LIVE Cricket Score
अमेरिका के लिए ऋत्विक अप्पिडी ने 2 विकेट, ऋषभ शिम्पी और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट लिया।