बांग्लादेश को हराकर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगा भारत

Updated: Wed, Mar 18 2015 10:59 IST

नई दिल्ली, 18 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम कल बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना अश्वमेधी अभियान जारी रखने के इरादे से उतरेगी। बांग्लादेशी टीम ने ही 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया था । मौजूदा टीम में सिर्फ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही उस टीम का हिस्सा थे । खेल के हर विभाग में बांग्लादेशी टीम भारत के आगे उन्नीस ही है । ऐसे में उसे उम्मीद करनी होगी कि भारतीय खिलाड़ी गलतियां करे जिसका वह फायदा उठा सके ।

भारत ने पिछले एक महीने से शानदार प्रदर्शन करके खुद को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार कर लिया है । भारत का प्रदर्शन छह मैचों में इतना जबर्दस्त रहा है कि बांग्लादेश के लिये एमसीजी पर जीतने का कोई मौका नहीं दिखता लेकिन फिर क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है । बांग्लादेश ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करके अपना जुझारूपन दिखाया है ।

बल्लेबाजी की तुलना करे तो भारत के शीर्ष छह बल्लेबाज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करने में सक्षम है जबकि बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते । रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे अभी तक अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं लेकिन वे भी विराट कोहली या सुरेश रैना से कम खतरनाक नहीं हैं । शिखर धवन अभी तक 337 रन बना चुके हैं और फार्म में होने पर किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं ।

कोहली ने अभी तक 301 रन बनाये हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शतक के बाद वह अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके । वहीं रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाकर खोया आत्मविश्वास हासिल किया। कोहली ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ दबाव के हालात में दो उम्दा पारियां खेली ।

ऐसे में तुलना की जाये तो तमिम इकबाल, इमरूल कायेस, अनामुल हक बेहतरीन बल्लेबाज होते हुए भी भारतीयों के सामने नहीं टिकते । फार्म में चल रहे महमूदुल्लाह ( 344 रन ) भारतीय गेंदबाजों के लिये परेशानी का सबब बन सकते हैं जिन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाये हैं । मुशफिकर रहीम और शाकिब अल हसन भी आक्रामक पारियां खेल सकते हैं । भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक बेहतरीन रहा है । मोहम्मद शमी ने 15 विकेट लिये हैं और उनसे फिर अच्छे आगाज की उम्मीद होगी । उमेश यादव ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और दस विकेट भी चटकाये हैं । आर अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ महंगे साबित हुए लेकिन अभी तक छह मैचों में बारह विकेट ले चुके हैं ।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार , स्टुअर्ट बिन्नी,अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल ।

बांग्लादेश : मशरेफ मुर्तजा (कप्तान),अनामुल हक, अराफात सनी, इमरूल कायेस, महमूदुल्लाह, मोमिनुल हक, मुशफिकर रहीम, नासिर हुसैन, रूबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्या सरकार, ताजिउल इस्लाम, तामिम इकबाल, तस्कीन अहमद।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें