लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने उतरेगा भारत

Updated: Mon, Mar 09 2015 09:29 IST

हैमिल्टन, 09 मार्च (CRICKETNMORE )।  लगातार चार शानदार जीत दर्ज कर के पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम कल आयरलैंड के खिलाफ 2015 वर्ल्ड लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आयरलैंड इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप बेंगलुरु में भारत के खिलाफ मैच खेला था औऱ आसानी से 5 विकेट से मैच जीत लिया था। 

अगर भारत यह मैच जीतता है तो यह वर्ल्ड में लगातार नौंवी जीत होगी। भारत पिछले वर्ल्डकप में मेजबान था। उसने अपनी लगातार जीत का क्रम उसी दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु किया था। जिसे बरकरार रखते हुये टीम ने पहले वर्ल्ड कप जीता और वही क्रम अभी भी जारी है। पिछले वर्ल्डकप में चार मुकाबले जीतने के बाद इस वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया ने अपने चारों शुरुआती मुकाबले जीत लिये हैं। कल उसका मुकाबला आयरलैंड से है। टीम इंडिया इसे जीतकर अपना दबदबा बनाना चाहेगी। इससे पहले 2003 के वर्ल्ड कप में सौरभ गांगुली के नेतृत्व में लगातार आठ मैच जीते थे।

भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं लेकिन फिर भी कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें भारत आयरलैंड के खिलाफ ठीक करना चाहेगा । वर्ल्ड कप के शुरूआती मैचों में शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट हो गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ उनके पास रंग में लौटने का मौका होगा। रोहित शर्मा अभी तक टीम को वो शुरूआत नहीं मिली हो जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। रविंद्र जडेजा को आयरलैंड के खिलाफ ऑलराउंडर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि कप्तान धोनी उनके खेल से खुश नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद धोनी इस बात का संकेत दे चुके हैं। 

आयरलैंड ने अपने चार मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल करी है। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम को 300 का स्कोर का पीछा करते हुए मात देकर बड़ा उलटफेर किया था। बल्लेबाजी की बात की जाए तो एड जॉइस और एंड्रयू बलर्बीनाई शानदार फॉर्म में हैं। जॉइस ने पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और बलर्बीनाई ने भी 97 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। गेंदबाजी में एलैक्स क्यूसैक और जॉन मूनी अच्छी लय में हैं। 

संभावित टीमें

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव।

आयरलैंड: विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एड जॉयस, एंड्रयू बलर्बीनाई, नियाल ओ 'ब्रायन, केविन ओ' ब्रायन, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), जॉन मूनी, एलेक्स क्यूसैक, जॉर्ज डॉकरैल, एंडी मैकब्रिन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें