जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दसवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा भारत
नई दिल्ली, 13 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्डकप क्रिकेट के पूल बी के अंतिम लीग मैच में कल जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम छठी और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार दसवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी । जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच महज औपचारिक है लेकिन भारतीय टीम नाकआउट चरण में उतरने से पहले अपना अजेय अभियान जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
जिम्बाब्वे ने अब तक पूल में केवल एक जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और उसके बाद त्रिकोणीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वर्ल्ड कप में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है और उसने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं। आलम यह है कि अब भारत को वर्ल्ड कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जाने लगा है।
भारत ने वर्ल्ड कप 2011 के चार मैचों को मिला देने से हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में लगातार नौ जीत दर्ज कर ली हैं और यदि वह कल जिम्बाब्वे को भी हरा देता है तो परफेक्ट 10 हासिल करने में सफल रहेगा जो क्वार्टर फाइनल से पहले टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए अहम होगा। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में इतना अच्छा खेल दिखाया है कि उसके प्रदर्शन में खामी निकालना मुश्किल है। उसकी बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है और सभी सात बल्लेबाजों ने अब तक रन बनाये हैं लेकिन टूर्नामेंट में बदलाव उसके गेंदबाजों के कारण नजर आया।
भारतीय गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक पांचों मैचों में विरोधी टीमों को आउट किया है। भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान की रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया है और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों ने पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी अच्छी टीमों के खिलाफ किसी भी समय ढिलायी नहीं बरती जबकि यूएई और आयरलैंड की टीमों को भारतीय आक्रमण की विविधता से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत हुई।
भारत का सबसे मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है। शिखर धवन सही समय पर फार्म में लौटे हैं। वह अब तक 66 । 60 की औसत से 333 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं।
जहां तक जिम्बाब्वे का सवाल है तो वह ब्रैंडन टेलर को अच्छी विदाई देने की कोशिश करेगा जो एल्टन चिगुंबुरा के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई करेंगे। टेलर ने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर रखी है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायडू ।
जिम्बाब्वे: ब्रेंडन टेलर (कप्तान), एल्टन चिगुम्बरा, शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पनयंगरा, तवांडा मुपरिवा , सोलोमन मिरे, स्टुअर्ट मैटसिकनयेरी, हैमिल्टन हैमिल्टन मसकदजा, , क्रेग इरविन, तंदाई चटारा, चामू चिभाभा, रेगिस चकाभवा ।
(एजेंसी)