भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टी-20), जानिए कब, कहां और किस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट

Updated: Sat, Nov 17 2018 11:39 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टी-20), जानिए कब, कहां और किस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट Images (Twitter)

17 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिस्बेन के मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने मैदान पर उतरेगी। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 16 मैच एक दूसरे से खेले हैं जिसमें 10 मैच में भारत की टीम को जीत मिली है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैच जीतने में सफल रही है। एक मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 मैच रद्द हो गया था। लेकिन 10 अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को 8 विकेट से हराने में सफल रही थी।

टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड्स की माने तो भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 6 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 4 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 टी-20 मैच जीतने में सफल रही है। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर

लाइव प्रसारण, टीवी ऑनलाइन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच भारत के समयनुसार 2:30 PM से शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें