बेंगलुरु टेस्ट: अश्विन की धारदार गेदबाजी के आगे पस्त हुए कंगारू, 75 रन से जीती टीम इंडिया

Updated: Sat, Mar 04 2017 09:24 IST

4 मार्च, बेंगलुरू (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।पुणे में खेले गए पहले मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में उसकी कोशिश चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की होगी। वहीं आस्ट्रेलिया इस मैच को जीत कर अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगा। 

आस्ट्रेलिया अगर यह मैच जीत जाता है तो वह किसी भी स्थिति में श्रृंखला नहीं हारेगा और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उसी के पास रहेगी।

भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के कंधे में चोट है इसलिए उनकी जगह अभिनव मुकुंद को टीम में जगह मिली है। मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव की जगह इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को इस मैच में मौका दिया गया है। 

आस्ट्रेलिया टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।

दूसरा टेस्ट: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ताजा अपडेट्स

वैन्यू: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू

टॉस: भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिनव मुकुंद, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैट रेंशाव, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शान मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफे, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें