तीसरे टी- 20 में भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये पांच कमाल के रिकॉर्ड को

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 अक्टूबर, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक तीसरा टी- 20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीम एक - एक मैच जीतकर बराबरी पर है। ऐसे में तीसरा टी- 20 मैच बेहद ही रोमांचक है। तीसरे टी- 20 में भी कई रिकॉर्ड्स बनते हुए नजर आ सकते हैं। 

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

38 रन कोहली यदि बना लेते हैं तो टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएगे। कोहली तिलकरत्ने कके 1889 रन के स्कोर से आगे निकल जाएगा। मैक्कुलम टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। मैक्कुलम ने 2140 रन बनाए हैं।

 

तीसरे टी- 20 में यदि धोनी 38 बना लेगें तो टी- 20 क्रिकेट में भारत में खेलते हुए 500 रन पूरा कर लेगें। ऐसा करने वाले धोनी दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएगें। धोनी से आगे कोहली हैं जिनके नाम अबतक 600 रन भारत में टी- 20 इंटरनेशनल में दर्ज है।

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

युजवेंद्र चहल साल 2017 के टी- 20 इंटनेशनल में अबतक 12 विकेट ले चुके हैं। यदि चहल एक विकेट चटका लेते हैं तो इमरान ताहिर, कार्लोस ब्रेथवेट, शादाब खान और लसिथ मलिंगा से आगे निकल जाएगें। इन सभी गेंदबाजों ने साल 2017 के टी- 20 इंटरनेशनल में अबतक 12 विकेट चटकाए हैं। साल 2017 में सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान औऱ केसरिक विलियम्स के नाम दर्ज हैं। उन्होंने अबतक 17 विकेट चटकाए हैं। 

 

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

रोहित शर्मा 1500 टी- 20 रन पूरे करने में 108 रन पीछे हैं। यदि रोहित शर्मा 108 रन की पारी खेल पाने में सफल रहे तो टी- 20 में 1500 रन बनानें वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएगें। भारत के तरफ से टी-20 में 1500 रन कोहली पहले ही बना चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें