IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह कंगारूओं के खिलाफ करेंगे कमाल,तीसरे टी-20 मुकाबले में बनाएंगे ये रिकॉर्ड

Updated: Sun, Nov 25 2018 09:36 IST
jasprit bumrah (Twitter)

25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

अगर बुमराह इस मुकाबले में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे। वह ये कारनामा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। PICS: रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं परी जैसी खूबसूरत,देखें

बुमराह ने अब तक खेले गए 39 मैचों की 39 पारियों में 48 विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले भारत के लिए स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन के नाम 46 मैचों में 52 टी-20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में बुमराह ने दो विकेट लिए हैं। पहले मैच में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और दूसरे मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें