ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत खराब, ऐसी दुर्दशा देख फैन्स ने इस कंगारू बल्लेबाज को बनाया निशाना

Updated: Fri, Dec 07 2018 11:14 IST
Twitter

7 दिसंबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में अबतक ये खबर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 127रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब (34) रन बनाकर बुमराह की गेंद का शिकार बने।

इस समय ट्रेविस हेड (21) रन पर खेल रहे हैं तो वहीं टिम पेन को इशांत शर्मा ने आउट कर पवेलियन भेज दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

आस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे। इसके बाद दूसरे सत्र में टीम ने अपने दो और बल्लेबाजों को गंवाया। 

पहले सत्र की समाप्ति के बाद आस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शॉन मार्श (2) और उस्मान ख्वाजा (28) ने तीसरे विकेट के लिए 14 रन ही जोड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन ने मार्श को बोल्ड कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया।

आपको बता दें कि शॉन मार्श लगातार फ्लॉप साबित होते जा रहे हैं जिससे खासकर ऑस्ट्रेलियाई फैन्स काफी खफा नजर आ रहे हैं। पिछले 13 टेस्ट पारियों में शॉन मार्श केवल 163 रन ही बना पाए हैं। शॉन मार्श को अश्विन ने क्लिन बोल्ड किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें