पांचवें वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, मनीष पांडे का शतक

Updated: Sat, Jan 23 2016 08:37 IST

23 जनवरी, सिडनी (CRICKETNMORE) । लगातार चार वन डे मुकाबलों में मुंह  की खाने के बाद आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम मैच जीतकर अपनी साख बचाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया की निगाहें क्लीन स्विप पर होंगी। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां वनडे मैच रिपोर्ट

टॉस: एमएस धोनी ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया

वैन्यू: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड , सिडनी

पहली पारी (ऑस्ट्रेलिया): टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 330 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर ने 122 तो वहीं मिचेल मार्श ने नॉट आउट 102 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में भारत के तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट तो वहीं इशांत शर्मा ने 2 विकेट झटके।

दूसरी पारी (भारत): 330 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 49.4 ओवर में 4 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के तरफ से मनीष पांडे ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया तो और अंत तक आउट नहीं हुए। भारत के हिट मैन रोहित शर्मा 99 रन बनाकर आउट हुए। भारत के कप्तान धोनी ने उपयोगी 34 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने वनडे सीरीज में पहली जीत दर्ज करी। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में जॉन हेस्टिंग्स ने 3 विकेट लिए तो वहीं एक विकेट मिशेल मार्श को मिला।

मैन ऑफ द मैच: मनीष पांडे

मैन ऑफ द सीरीज: रोहित शर्मा

सीरीज रिजल्ट: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4 - 1 से अपने नाम करी

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, शिखर धवन, गुरकीरत मान, रविंद्र जडेजा, ऋषि धवन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जॉर्ज बेली, शान मार्श, मिच मार्श, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉल्कनर, जॉन हेस्टिंग्स, स्कॉट बोलंड, नाथन लियोन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें