'अब ये मत कहना हमारे पास स्मिथ-वॉर्नर नहीं थे', चोटिल टीम इंडिया को हराने में छूटे ऑस्ट्रेलिया के पसीने
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। तीन टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। गौर करने वाली बात यह है कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया अपने मुख्य खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर खेल रही है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलकर स्वदेश वापस लौट गए थे। वहीं ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन, केएल राहुल, जडेजा, हनुमा विहारी जैसे बड़े खिलाड़ी चोट के चलते मैच को मिस किए हैं। ऐसे में अगर देखें तो अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया लगभग अपनी A टीम के साथ ताकतवर कंगारूओं का सामना कर रही है।
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट मैच जीता वहीं चोटिल खिलाड़ियों के बावजूद तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में कामयाबी पाई। चौथे टेस्ट मैच में भी भारत के अनुभवहीन गेंदबाजी लाइनअप ने कंगारूओं को नाकों चने चबवा दिए और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 369 पर रोक दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के लिए भारत की चोटिल टीम को हराना भी आसान नहीं रहने वाला है। टीम इंडिया मैदान पर डंट कर कंगारूओं का सामना कर रही है। अगर टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच को जीतने में कामयाबी पा जाती है या फिर इसे ड्रॉ करवा लेती है तो फिर उसके लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।
पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर 2-1 से बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मात दी थी। लेकिन तब उसकी टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे ऐसे में क्रिकेट जगत में यह बात उठने लगी थी कि टीम इंडिया ने कमोजर ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया है लेकिन इस बार खेल पूरा विपरीत है। कंगारूओं के लिए इस सीरीज में इज्जत बचा पाना भी फिलहाल मुश्किल ही लगता है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए हैं। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं। फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं। कल का दिन इस टेस्ट मैच के लिए अहम होने वाला है।