केन विलियनसन ने 156 रन की पारी से बनाया गजब रिकॉर्ड़, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
New Zealand vs England 3rd Test: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सोमवार (16 दिसंबर) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियमसन ने 204 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 156 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाए।
विलियमसन ने जैकेब बेथेल द्वारा डाले गए पारी के 58वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। यह सेड्डन पार्क में उनका लगातार पांचवां शतक है। विलियमसन 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने एक स्टेडियम में लगातार 5 टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया है।
बता दें कि सेड्डन पार्क में विलियमसन का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, उनका 12 टेस्ट में यहां सातवां शतक है।
उन्होंने बतौर न्यूजीलैंड खिलाड़ी एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने यहां 21 पारियों में 98.81 की औसत से 1581 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके नाम ही था, लेकिन वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में।
विलियमसन के टेस्ट करियर का यह 33वां शतक है और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ और एलिस्टर कुक की बराबरी की है। वहीं विलियमसन का न्यूजीलैंड की धरती पर 20वां टेस्ट शतक है औऱ इस आंकड़े तक आने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि विलियमसन ने चोट से ठीक होकर इस सीरीज से टीम में वापसी की है। सबसे ज्यादा रन के मामले में विलियमसन पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 6 पारियों में 65.83 की औसत से 395 रन बनाए हैं।