इन 5 स्टेडियम में होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2024-25 के मुकाबले! वेन्यू की लिस्ट आई सामनें
India vs Australia Test Series 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम 2024 के अंत मे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। द ऐज की खबर के अनुसार इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा सकता है, जिसकी शुरूआत नवंबर के आखिरी हफ्ते में होगी।
दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में हो सकता है, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। तीसरा टेस्ट मैच गाबा यानी ब्रिस्बेन में होगा, जहां भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था। उससे पहले तीन दशक तक ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारी थी।
चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जिसकी मेजबानी एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड करेगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 2025 की शुरूआत में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा।
हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का हिस्सा होगी। दोनों टीमें मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प़ॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। 68.51 पॉइंट्स प्रतिशतक के साथ भारत की टीम पहले नंबर पर औऱ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर हैं, उसका पॉइंट्स प्रतिशत 62.50 है।
Also Read: Live Score
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।