ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत आगे है टी- 20 में

Updated: Sat, Mar 26 2016 17:27 IST

26 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMOE)। ग्रुप 2 में सुपर 10 के आखिरी मुकाबले में रविवार को मेजबान भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे को टक्कर देंगी। जो भी टीम यs मैच जीतेगी वह सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेगी। टूर्नामेंट में ट्रॉफी की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के अलावा अभी तक वैसा खेल नहीं दिखा पाई है जैसी उससे उम्मीद थी।

वहीं धीमी शुरूआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी वापसी करी और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर के मुकाबले को मजेदार बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में भारत फेवरेट टीम होगी और दोनों टीमों के बीच हुए T20 इंटरनेशनल मुकाबलों के आंकड़े भी यही कहते हैं।

आइए डालते हैं एक नजर T20 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड्स पर:

# भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल अबतक 12 टी- 20 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 8 टी- 20 मुकाबलें में भारत ने जीत दर्ज करी है तो 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।

#  पिछले 5 टी- 20 मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी- 20 में पटखनी दी है जिसमें हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया में टी- 20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

# टी- 20 क्रिकेट में भारत ऑस्ट्रेलिया से अंतिम बार सितंबर 2012 में हारा था उसके बाद से हर बार भारत की टीम टी- 20 में जीत दर्ज कर रही है।

# भारत में अबतक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2 टी- 20 मैच खेले हैं जिसमें भारत ने दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

# ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ आखरी टी- 20 मैच भारत में 2010 में राजकोट में खेला था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया।

# वर्ल्ड टी- 20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 मैच खेले हैं जिसमें भारत ने 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है औऱ एक  मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।

27 मार्च को होने वाले भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद ही अहम होने वाले हैं। दोनों टीम एक दूसरे को पटखनी देकर वर्ल्ड टी- 20 के सेमीफाइनल में पहुंचने की भरपूर कोशिश करेगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें