इन खिलाड़ियों ने रचा राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन ऐतिहासिक कारनामा, कोहली पिछड़े

Updated: Thu, Nov 10 2016 00:25 IST

10  नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले जा रहे रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। इस समय बेन स्टोक्स 19 और मोईन अली 99 रन पर खेल रहे हैं।

जो रूट को उमेश यादव ने इस तरह से किया आउट, अंपायर भी रह गए दंग: VIDEO

राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन कई ऐसे रिकॉर्ड भी बने जो हैरान करने वाले रहे..

# राजकोट में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला गया। टेस्ट मैच आयोजित करते ही राजकोट भारत का 23वां मैदान बन गया है जिसने टेस्ट मैच की मेजबानी की है।

OMG: गौतम गंभीर पर बरसे विराट कोहली, गंभीर ने की थी फील्डिंग में चूक

# इंग्लैंड तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आज अपना 100 टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे। इंग्लैंड के तरफ से ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी बने।

# एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के लिए 55 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जो इंग्लैंड के तरफ से एक शानदार रिकॉर्ड है।

BREAKING: साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

#  भारत और इंग्लैंड की की टीमों को मिलाकर सिर्फ मोहम्मद शमी ही अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।

# 2016 में जो रूट 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। जो रूट  से पहले ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में जॉनी बेयरस्टो ने इस साल कर दिखाया है।

युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा.

# इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने आज 1 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने अबतक के करियर में भारत के खिलाफ टेस्ट रन बनाया। इससे पहले 3 दफा स्टोक्स भारत के खिलाफ 0 पर आउट हुए हैं।

इस मामले में विराट कोहली बनने वाले हैं सचिन तेंदुलकर से बड़े बल्लेबाज

# भारत के खिलाफ भारत में खेलते हुए साल 2013 के बाद किसी टीम ने पहली बार 300 रन का स्कोर बनाया है।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

# मोईल अली राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन 99 रन पर नॉट आउट रहे। दिन का खेल खेल खत्म होने तक 99 रन पर अवजित होने वाले अली वर्ल्ड के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें