अंग्रेजों का सीरीज में 4- 0 से हुआ सूपड़ा साफ, पांचवां टेस्ट भारत एक पारी और 75 रन से जीता

Updated: Fri, Dec 16 2016 09:30 IST

चेन्नई, 16 दिसम्बर (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने मेजबान भारत के खिलाफ चेन्नई में हो रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम लगातार तीन टेस्ट मैच जीतकर पहले ही सीरीज जीत चुकी है। 

भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। जयंत यादव की जगह अमित मिश्रा को मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा ने ली है। 

इंग्लिश टीम में भी दो बदलाव हुए हैं।  जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स को आराम दिया गया है और उनकी जगह अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है। वोक्स की जगह लियाम डॉसन को मौका मिला है जो आज डैब्यू करेंगे। 

लाइव अपडेट्स: भारत बनाम इंग्लैंड 

वैन्यू: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

टॉस: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है और है

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत (अंतिम एकादश): मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), करुण नायर (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, इशांत शर्मा

इंग्लैंड (अंतिम एकादश): एलिस्टेयर कुक (कप्तान), कीटन जेनिंग्स, जो रूट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, लियाम डॉसन, जेक बॉल

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें