भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल से पहले का फाइनल
14 फरवरी/एडिलेड (CRICKETNMORE) । क्रिकेट की दुनिया सबसे बड़े चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान कल एडिलेड के मैदान में फाइनल से पहले के फाइनल में आमनें सामनें होंगे। वैसे तो वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 मार्च को खेल जाना है लेकिन इन दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला उस फाइनल से कम नहीं है । पिछले रिकॉर्ड को देखकर इस हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत का दावा ज्यादा मजबूत है लेकिन खिलाड़ियों की हाल की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। दोनों के बीच में वर्ल्ड कप में अब तक कुल पांच मैच खेले गए हैं और पांचों मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की। 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची थी और वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।
2011 वर्ल्ड कप के मैच के बाद दोनों टीमों के बीच 6 वन डे मैच खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। लेकिन वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैचों मे पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन कर दोनों मुकाबले जीते हैं जबकि भारतीय टीम को एक जीत एक हार से संतुष्ट होना पड़ा है।
भारत के लिए गेंदबाजी सबसे बड़ा चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान धोनी ने एडिलेड में अभ्यास सत्र के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि पहले 10 ओवरों में नई गेंद से विकेट ना ले पाना और रन ना रोक पाना टीम की सबसे बड़ी चिंता है। ऑस्ट्रेलिया के तीन महीने लंबे दौरे के कारण भारतीय गेंदबाज काफी थके हुए हैं और सही लाइन और लैंथ से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। शिखर धवन का फॉर्म में वापस आना और रोहित शर्मा की टीम में वापसी से बैटिंग को थोड़ी मजबूती मिली है। टीम के उप कप्तान विराट कोहली पिछले कई मैचों में फेल साबित हुए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का फॉर्म में आना बहुत जरूरी है। मिडल ऑर्डर में सुरेश रैना और कप्तान धोनी को जिम्मेदारी भरी पारियां खेलने की जरूरत है।
भारत के विपरीत पाकिस्तान के लिए उसके लिए चिंता का सबब है। चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए मोहम्मद हफीज की जगह टीम में शामिल हुए नासिर जमशेद बेअसर साबित हुए हैं। अहमद शहजाद की बल्लेबाजी में अभी अनुभव की कमी है और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी युनूस खान का फॉर्म टीम के कप्तान मिसबाह उल हक के लिए बड़ी परेशानी है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान,एहसान आदिल और वहाब रियाज शामिल किए जा सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव
पाकिस्तान : अहमद शहजाद, यूनुस खान, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), नासिर जमशेद, हरिस सोहेल, उमर अकमल (विकेटकीपर), सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, एहसान आदिल, यासिर शाह, मोहम्मद इरफान, शोएब मक़सूद, सोहेल खान, राहत अली, वहाब रियाज