साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 25 साल में पहली सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग इलेवन

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

पोर्ट एलिजाबेथ,13 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी छह मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला मंगलवार को यहां खेला जाएगा। चौथे वनडे में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार इस टीम के खिलाफ उसके घर में कोई द्वीपक्षीय सीरीज जीतने का रिकार्ड बनाना चाहेगी।

भारत ने छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की लेकिन चौथे वनडे में मेजबान ने वपसी करते हुए सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पिछले कुछ वर्षो के दौरान वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इसे बदल सकती है।

 

वर्ष 2013-14 के दौरान हुई वनडे सीरीज में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। 2010-11 में हुई सीरीज में मेहमान टीम ने साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन भारतीय टीम 2-3 से सीरीज हार गई। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में बारिश होने का अनुमान लगाया है, जिससे टीम संयोजन पर असर पड़ सकता है, क्योंकि दोनों कप्तान मौसम के मिजाज को देखते हुए अंतिम एकादश का चयन करना चाहेंगे।

टीमें (संभावित) :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, यजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह । 

साउथ अफ्रीका: एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डी विलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हेइनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबाडा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें