कमाल कर दिया लंच तक वेस्टइंडीज ने, कोहली की चिंता बढ़ाई

Updated: Thu, Aug 18 2016 22:36 IST

पोर्ट ऑफ स्पेन, 18 अगस्त | भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहले सत्र में वेस्टइंडीज के दो विकेट चटका दिए हैं, जबकि वेस्टइंडीज 62 रन बना सका है। चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम ने भोजनकाल तक अपने चारों मुख्य गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

बीते दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नम पिच का फायदा उठाने के लिए कप्तान विराट कोहली ने 13वें ओवर में ही स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आक्रमण पर लगा दिया। हालांकि इससे ठीक पहले वाले ओवर में इशांत शर्मा कैरेबियाई बल्लेबाज लियोन जॉनसन (9) के रूप में भारत को पहली सफलता दिला दी थी। OMG: सुपरस्टार "धोनी" ने रजनीकांत के स्टाइल में वेस्टइंडीज को दी चेतावनी

कोहली का यह बदलाव रंग लाया और अश्विन ने अपने दूसरे ओवर में ही डारेन ब्रावो (10) का विकेट चटकाने में सफल रहे। अश्विन ने ब्रावो को क्लीन बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 32 रन बनाकर जमे हुए हैं, जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स अभी चार रन ही अपने निजी खाते में जोड़ सके हैं। ब्रेकिंग: ऑस्ट्रेलिया के इस युवा तेज गेंदबाज की हालत गंभीर, क्रिकेट से रिटायरमेंट की नौबत

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें