पहला टी- 20: भारत ने जिम्बाब्वे को 54 रन से हराया
17 जुलाई (CRICKETNMORE): भारत पहले टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 54 रन से हराया।
स्कोर कार्ड : भारत बनाम जिम्बाब्वे
टॉस – अजिंक्या रहाने(भारत) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वैन्यू - हरारे स्पोर्ट्स क्लब
भारतीय पारी – टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही औऱ कप्तान रहने(33) और मुरली विजय(34) ने भारतीय पारी को पहले विकेट के लिए केवल 7 ओवर में 64 रन की तेज शुरूआत दी। रहाने और विजय के आउट होने के बाद भारत की पारी में नाट्किय बदलाव आया और तेज शुरूआत पाने के बाद भारतीय पारी स्लो हो गई। मैच के आखरी समय में रॉबिन उथप्पा के 39 रन के बदौलत भारत 20 ओवर में 178 रन बनानें में कामयाब हो पाया। जिम्बाब्वे के तरफ से क्रिस मोफू ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो ग्रेम क्रेमर ने 1 विकेट अपनी झोली में डाले।
जिम्बाब्वे पारी- 178 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरूआत अच्छी रही और चामुनोरवा चिभाभा(23) और है मसाकद्ज़ा(28) रन का योगदान देकर 55 रन की शरूआत दी। दोनों ओपनिंग बल्लेबाज के आउट होते ही जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। भारत के तरफ से गेंदबाज अक्षर पटेल ने 4 ओवप में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं हरभजन सिंह ने भी 2 विकेट अपने झोली में डाले ।
मैन ऑफ द मैच - अक्षर पटेल
मैच रिजल्ट - भारत 54 रन से जीता
सीरीज रिजल्ट- 2 मैचों की टी- 20 साीरीज में भारत 1-0 से आगे
प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे :है मसाकद्ज़ा , चामुनोरवा चिभाभा , रेगिस चकाब्वा , एल्टन चिगमबुरा (Capt) , रिचमंड मुतुम्बामी (Wkt) , सिकंदर बट्ट ,माल्कम वॉलर , ग्रेम क्रेमर , प्रो उत्सेया , डोनाल्ड तिरिपनो , N Madziva
भारत: अजिंक्या रहाने (Capt) , मुरली विजय , रॉबिन उथप्पा (Wkt) , संदीप शर्मा, मनीष पांडे , केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी,हरभजन सिंह , अक्षर पटेल , भुवनेश्वर कुमार , मोहित शर्मा