जिम्बाब्वे को हराकर टीम इंडिया ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jun 20 2016 20:20 IST

पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को दस विकेट से रौंद दिया। भारत की इस एतेहासिक जीत में गेंदबाजों ने अहम किरदार निभाया। सरन और बुमराह ने मिलकर जिम्बाब्वे को सैकड़े का आंकड़ा भी नही छूने दिया। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दौरान इस जोड़ी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर

# टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने पहली बार 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका औऱ यूएई को 9 विकेट से हराया था। 
बरिंदर सरन एक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक ओवर में 3 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारत के लिए इससे पहले यह कारनामा अशोक डिंडा ने साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ किया था।

# 10 रन देकर चार विकेट लेने वाले बरिंदर सरन टी-20 डैब्यू मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के नाम था जिन्होंने 6 जून 2009 को नॉटिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे।  

# सरन टी-20 में डैब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। सरन से आगे बांग्लादेश के गेंदबाज इलियास सनी है जिन्होंने अपने डैब्यू मुकाबले में 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे। 

# यह छठा मौका है जब टी-20 क्रिकेट में भारत ने विरोधी टीम को 100 रन से कम के स्कोर पर रोका है। इससे पहले इंग्लैंड, यूएई, श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को भारत 100 रन से पहले ढेर कर चुका है। 

# जसप्रीत बुमराह साल 2016 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस साल में अब तक 18 टी-20 मैच में 24 विकेट लिए हैं।बुमराह ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन को पछाड़ा। जिसने 14 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने का रिकॉर्ड डर्क नेनेस के नाम है जिन्होंने साल 2010 में 27 विकेट लिए थे। 

# भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक के सामनें जिम्बाब्वे की टीम अपने घरेलू मैदान पर 9 विकेट के नुकसान पर केवल 99 रन बना पाई। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में यह जिम्बाब्वे द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। 

( Photo: Twitter)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें