बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद पहली बार BCCI के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शुक्ला ने शुक्रवार को पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए उन पर बांग्लादेश को गुमराह करने और भड़काने का आरोप लगाया। बांग्लादेश ने 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत में खेलने से मना कर दिया था और कहा था कि उन्हें कोलंबो में शिफ्ट किया जाए लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेड्यूल की दिक्कतों के कारण उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
इसके बाद, टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया। ANI से बात करते हुए, शुक्ला ने कहा कि BCCI ने बांग्लादेश टीम को पूरी सुरक्षा देने की पेशकश की थी और चाहता था कि वो भारत में होने वाले मैचों में हिस्सा लें। शुक्ला ने कहा, "हम चाहते थे कि वो खेलें। हमने उन्हें आश्वासन दिया था कि पूरी सुरक्षा दी जाएगी और कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने फैसला किया कि वो यहां नहीं खेलेंगे, ये कहते हुए कि वो अपनी टीम नहीं भेज सकते।"
शुक्ला ने आगे कहा, "उनकी सरकार ने कहा कि वो टीम नहीं भेज सकते और वो सिर्फ कोलंबो में खेलेंगे। आखिरी मिनट में पूरा शेड्यूल बदलना बहुत मुश्किल काम है, बहुत चुनौतीपूर्ण काम है। इसीलिए ऐसा हुआ। पाकिस्तान उन्हें गलत बढ़ावा दे रहा है। पाकिस्तान बेवजह इसमें शामिल हो रहा है, बांग्लादेश को गुमराह कर रहा है और उन्हें भड़का रहा है। पाकिस्तान उन्हें भड़काने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। पाकिस्तान को ये सब नहीं करना चाहिए।"
Also Read: LIVE Cricket Score
शुक्ला ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेशियों के खिलाफ क्या अत्याचार किए। बांग्लादेशी जानते हैं कि जब देश का बंटवारा हुआ था तो उनके साथ कितना अन्याय हुआ था। अब वो उन्हें मैनिपुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके शुभचिंतक होने का नाटक करके उन्हें गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है।"