टेस्ट में टीम इंडिया ऐसे बनेगी नंबर 1, देखें पाकिस्तान कैसे दे रहा है टक्कर
अगस्त 15, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): ओवल में खेले गए सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात देकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस मैच में जीत के साथ पाकिस्तान ने आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। लेकिन उसके पास सीरीज के खत्म होने के बाद भी टेस्ट में पहली बार नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज होने का मौका है। लेकिन इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के बीच कोलंबो में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच औऱ 18 अगस्त से भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के नतीजों के इंतजार करना पड़ेगा। मनोज तिवारी की वाइफ को इस बेहद ही सेक्सी और बोल्ड अंदाज में शायद ही आपने देखा होगा।
अगर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा सीरीज में 2-0 या 3-0 से हरा देती है तो पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया को रैंकिंग में पछाड़ देगा। लेकिन उसके लिए भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रही सीरीज का अंत 2-0 या फिर 2-1 से होता है। जिसके बाद वह 2003 में आईसीसी रैकिंग शुरू होने के बाद पाकिस्तान की टीम पहली बार टेस्ट में टॉप कर सकती है। धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका।
लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम कोलंबो टेस्ट में मेजबान को मात दे देती है तो पाकिस्तान औऱ ऑस्ट्रेलिया के 111 अंक हो जाएंगे। लेकिन दशमलव की गणना में स्टीव स्मिथ की टीम मिस्बाह की टीम से आगे रहेगी। इसी के साथ अगर कैरेबियाई टीम भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतने या फिर ड्रॉ कराने में कामयाब रहता है, तो ऑस्ट्रेलियन टीम नंबर 1 बनी रहेगी।
लेकिन अगर कोहली की सेना चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हरा देती है तो वह 2009 के बाद दूसरी बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग नंबर वन टीम बन सकती है।
यह है आईसीसी रैकिंग में नंबर वन बनने का गणित
भारत के लिए नंबर 1 बनने के लिए: भारत को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट जीतना होगा
ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 1 बनने के लिए: ऑस्ट्रेलिया को कोलंबो टेस्ट जीतना होगा और वेस्ट इंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट जीतना या ड्रॉ कराना होगा।
पाकिस्तान के लिए नंबर 1 बनने के लिए: श्रीलंका और वेस्टइंडीज को अपने-अपने टेस्ट जीतने या फिर ड्रॉ कराने होंगे।