महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का क्रम जारी रखना चाहेगा भारत

Updated: Tue, Jun 30 2015 09:32 IST

बेंगलुरू, 30 जून (आईएएनएस)| पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के क्रम को जारी रखने की होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को 17 रनों की जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड से ठीक आगे सातवें पायदान पर पहुंच गई। इस चैम्पियनशिप की शीर्ष-चार टीमें विश्व कप-2017 के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी।

गौरतलब है कि पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती तीन मैच ही महिला चैम्पियनशिप में रैंकिंग के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश अगले दोनों मैचों में जीत हासिल करने की होगी।

पहले मैच में हालांकि भारत और न्यूजीलैंड, दोनों ही टीमों का प्रदर्शन औसत रहा। भारतीय महिलाएं जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बना सकी वहीं, कीवी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 125 रनों पर सिमट गई।

भारतीय टीम इस मैच में एक समय 88 रनों पर सात विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन झूलन गोस्वामी के अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम 150 रनों के पास पहुंच सकी।

दूसरे मैच में मिताली से भी काफी उम्मीदें होंगी, जो घरेलू मैदान पर 2,000 रनों के आंकड़े से केवल नौ रन दूर हैं। घरेलू मैदान पर अब तक केवल इंग्लैंड की कार्लोट मैरी एडवार्ड्स ने ही इस उपलब्धि को हासिल किया है।

साथ ही 154 एकदिवसीय मैचों में पांच शतक लगा चुकीं मिताली 5,000 रनों के क्लब में शामिल होने से भी महज 95 रन दूर हैं। साथ ही अगर वह और 81 रन बनाती हैं तो कप्तान के तौर पर 2,500 का आंकड़ा छूने वाली वह विश्व की तीसरी खिलाड़ी होंगी। इससे पहले आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (4,150) और एडवार्ड्स (3,343) यह कारनामा कर चुकी हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें