ICC Women's World Cup 2025: सेमीफाइनल-2 से पहले आई बेहद बुरी खबर, बारिश में धूल सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IN-W vs AU-W Semi Final) के बीच गुरुवार, 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। जान लें कि ये मुकाबला बारिश के कारण धूल सकता है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, accuweather.com के अनुसार गुरुवार को नवी मुंबई में होने वाले आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश होने की 65 प्रतिशत संभावना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला दोपहर को 3 बजे से खेला जाएगा और दोपहर के समय ही बारिश के आसार बने हुए हैं।
बताते चलें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा है, जो कि शुक्रवार, 31 अक्टूबर का दिन है। लेकिन टेंशन बढ़ाने वाली बात ये है कि रिजर्व डे के दिन भी बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद और भगवान से प्रार्थना करेंगे कि मौसम विभाग की रिपोर्ट गलत साबित हो और नवी मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सेमीफाइनल-2 पूरा खेला जाए।
ये भी जान लीजिए कि भारत का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला गया था जो कि बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।