टीम इंडिया का आईसीसी 2015 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

Updated: Tue, Feb 10 2015 20:37 IST

आईसीसी 2015 वर्ल्ड कप खिताब के लिए 14 टीमें एक दूसरे को टक्कर देंगी । टीमों को 7-7 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है, ग्रुप ए और ग्रुप बी । ग्रुप ए की टीमें हैं , इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, और स्कॉटलैंड जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंडिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। 

मौजूदा चैंपियन इंडिया 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने सफर की शुरूआत अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को एडिलेड ओवल में करेगी ।

2015 आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है। 

ये भी पढ़ें ⇒ साउथ अफ्रीका का आईसीसी 2015 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

15 फरवरी, इंडिया बनाम पाकिस्तान,एडिलेड ओवल में - 08:50 IST | 03:20 GMT


22 फरवरी 2015, इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका,मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में, - 08:50 IST | 03:20 GMT


28 फरवरी 2015,इंडिया बनाम संयुक्त अरब अमीरात,वाका पर्थ में - 08:50 IST | 03:20 GMT


6 मार्च 2015 – इंडिया बनाम वेस्टइंडीज,वाका,पर्थ में-  08:50 IST | 03:20 GMT


10 मार्च 2015, इंडिया बनाम आयरलैंड, सैड्डन पार्क,हैमिल्टन, - 06:30 IST | 01:00 GMT


14 मार्च 2015, इंडिया बनाम जिम्बाब्वे, ईडन पार्क, ऑकलैंड - - 06:30 IST | 01:00 GMT


CRICKETNMORE

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें