जडेजा ने पोस्ट की '22 एकड़ एंटरटेनर' की तस्वीर, तो माइकल वॉन ने भी किया रिएक्ट

Updated: Sun, May 16 2021 14:53 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2021 में धमाल मचाने के बाद अब दोबार टीम इंडिया में शामिल होने के लिए तैयार हैं। फिलहाल जडेजा आईपीएल स्थगित होने के बाद अपने घर पर हैं। हालांकि, जडेजा एक बार फिर से चर्चा में आ चुके हैं।

बाएं हाथ के इस ऑलराउंड ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने घोड़े के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में जडेजा ने लिखा है, 'मेरा 22 एकड़ का एंटरटेनर।'

 

जडेजा की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर ना सिर्फ फैंस बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। वॉन ने जडेजा की इस पोस्ट पर हार्ट वाले तीन इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है।

आपको बता दें कि घोड़ों से प्यार करने वाले जडेजा अक्सर अपना खाली समय अपने 22 एकड़ के फार्महाउस में बिताना पसंद करते हैं। लेकिन अब कुछ ही दिनों बाद वो इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली भारतीय टीम से जुड़ने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें