‘पापा’ बनने वाले हैं हार्दिक पांड्या, प्रेगनेंट मंगेतर नताशा के साथ फोटो की सोशल मीडिया पर शेयर 

Updated: Sun, May 31 2020 22:09 IST
Twitter

नई दिल्ली, 31 मई| भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को बताया कि वह और उनकी मंगेतर सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक आने वाले अपने बच्चे को लेकर उत्साहित हैं। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी, जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। फोटो में हार्दिक की मंगेतर प्रेगनेंट दिखाई दे रही हैं।

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है। हम जल्द ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश हैं और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं।"

इस साल की शुरूआत में हार्दिक ने घोषणा की थी कि वह और नताशा ने एक दूसरे से सगाई कर ली है।

एक जनवरी को हार्दिक ने खुद सोशल मीडिया पर नताशा के साथ एक फोटो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान। 01.01.2020 सगाई।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें