भारत, श्रीलंका बोर्ड एकादश अभ्यास मैच बेनतीजा समाप्त
कोलंबो, 8 अगस्त | भारत के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए तीन दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच में श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने शनिवार को चौथी पारी में मिले 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे। कौशल सिल्वा (नाबाद 83) और सचित पाथिराना (नाबाद 25) सातवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर अंत तक नाबाद रहे। उपुल थरंगा ने भी दूसरी पारी में 52 रनों की अहम पारी खेली।
पहली पारी में श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ने वाले इशांत शर्मा दूसरी पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
इससे पहले तीन विकेट पर 112 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए शुक्रवार को नाबाद रहे चेतेश्वर पुजारा (31) और लोकेश राहुल (47) ने रिटायर्ड हर्ट ले लिया। पहले दिन के स्कोर में 31 रन जोड़ने में भारत के चार विकेट और गिर गए।
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (37) और उमेश यादव (नाबाद 17) ने 10वें विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की, जिसके बल पर भारतीय टीम दूसरी पारी में 180 रन बना सका।
भारतीय टीम ने पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (109) की शतकीय पारी की बदौलत 351 रन बनाए थे। रहाणे के अलावा शिखर धवन (62), लोकेश राहुल (43) और पुजारा (42) ने भी अहम पारियां खेलीं।
भारतीय टीम ने इसके बाद इशांत (23-5) की धारदार गेंदबाजी के बल पर श्रीलंकाई टीम की पहली पारी 121 रनों पर समेट दी। श्रीलंकाई टीम के लिए पहली पारी में निरोशन डिकवेला (41) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया।
भारत और श्रीलंका अब तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे, जिसका पहला मैच 12 अगस्त से गॉल में शुरू होगा।
(आईएएनएस)