विराट कोहली ने इंटरनेशनल टी- 20 में कर ली धोनी की भी बराबरी

Updated: Wed, Sep 06 2017 20:11 IST

6 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE) श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम मे टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास कीर्तिमान बना लिया। ये विराट कोहली के करियर का 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। लाइव स्कोर

विराट कोहली भारत के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 77 मैच, सुरेश रैना 65 मैच, रोहित शर्मा 62 मैच और युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जबकि वह 50 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के 52वें खिलाड़ी हैं। 

कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ इस इकलौते टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोहली ने अक्षर पटेल और केएल राहुल को प्लेइंग में जगह दी है, जबकि अजिंक्या रहाणे और शार्दूल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ा है। बेहद खूबसूरत है इरफान पठान की वाइफ

भारतीय टीम इस मैच को जीतकर दौरे का अपराजेय अंत करना चाहेगी। भारत ने श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था, वहीं पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी वह 5-0 से जीत हासिल करने में सफल रही थी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें