'मैंने कभी नहीं कहा कि मैं 'Vegan' हूं', विराट कोहली ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

Updated: Tue, Jun 01 2021 14:37 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने एक बयान को लेकर ट्विटर पर ट्रोल किए जा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान कहा था कि वो अंडे खाते हैं। ऐसे में फैंस ये सवाल उठा रहे थे कि अगर विराट अंडा खाते हैं, तो वो Vegan कहां से हुए।

ऐसे में सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर विराट कोहली ने भी चुप्पी तोड़ी है और उन यूजर्स को करारा जवाब दिया है जो उनके Vegan होने को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने कभी Vegan होने का दावा नहीं किया। मैंने हमेशा काह कि मैं Vegetarian हूं। एक गहरी सांस लो और अपनी सब्जियां खाओ।'

विराट के जवाब से पहले एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर कोहली खुद को विगन कहते हैं तो वो अंडा कैसे खा सकते हैं। इसके साथ-साथ कई और यूज़र्स ने भी भारतीय कप्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया था लेकिन अब विराट के जवाब के बाद लगता है कि उनके आलोचकों को जवाब मिल गया होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें