2016 में रहा भारत का दबदबा, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2016 शानदार रहा। बेशक शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में टीम को करारी हार मिली लेकिन उसके बाद भारत ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। धोनी की कप्तानी में वन डे और टी-20 में सफलता हासिल की और फिर कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचा। आइए नजर डालते हैं साल 2016 में टीम इंडिया के सफर पर..
139 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किया क्लीन स्विप
साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी-20 सीरीज में क्लीन स्विप किया। इंटरनेशनल क्रिकेट के 139 साल के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में क्लीव स्विप किया। इस एतेहासिक सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया आईसीसी टी-20 रैकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गई थी।
साल 2016 में क्रिकेट जगत के 8 सबसे बड़े विवाद
छठी बार जीता एशिया कप
बांग्लादेश की मेजबानी में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई के बीच साल 2016 का एशिया कप खेला गया। क्रिकेट इतिहास में पहली बार एशिया कप टी20 क्रिकेट के प्रारूप में खेला गया। भारत ने पाकिस्तान,बांग्लादेश,यूएई और श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को रौंदकर भारतीय टीम ने रिकॉर्ड छठी बार एशिया कप जीता।
बना टेस्ट क्रिकेट का बादशाह
भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 की कुर्सी हासिल की। भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड को क्लीन स्विप कर टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत हासिल की। भारत 7 साल बाद टेस्ट में टॉप टीम बनी, इससे पहले धोनी की कप्तानी में टीम ने 2009 में यह मुकाम हासिल किया था।
साल 2016 में ऐसे युवा खिलाड़ी जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जीता वर्ल्ड क्रिकेट का दिल
वर्ल्ड टी-20 में सेमीफाइनल तक का सफर
भारत की मेजबानी में हुए 2016 वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। जहां उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली और फिर कैरेबियाई टीम ही चैंपियन बनी। भारत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलियाई को रौंदकर सेमीफाइनल में जगह हासिल की लेकिन वह टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकाबले में नो बॉल भारत के लिए दुश्मन साबित हुई। लेकिन कोहली ने शानदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी।
2016 में कोहली बने रनों के राजा, फैब 4 के रुट स्मिथ और विलियमसन को पछाड़ा
टेस्ट क्रिकेट मे रचा इतिहास
साल 2016 में भारतीय टीम ने 12 टेस्ट मैच खेले जिसमें 9 में उसे जीत हासिल हुई और तीन मैच ड्रॉ रहे। कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को चार मैचों की सीरीज में 2-0 हराया। यह पहला मौका था जब भारत ने कैरेबियाई धरती पर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी ने इतिहास रचा। पांच मैचों की सीरीज पर भारत ने 4-0 से जीत हासिल की। भारत के 84 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था जब भारत ने 4-0 के बड़े अंतर से सीरीज जीती।
सौरव शर्मा (CRICKETNMORE)