फाइनल में हार के बाद भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता दिल, सभी कर रहे हैं सलाम

Updated: Sun, Jul 23 2017 22:58 IST
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ()

कोलकाता, 23 जुलाई | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भारतीय टीम की आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ किए गए संघर्ष के लिए सराहना की है और कहा है कि भारतीय महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों मात्र नौ रनों से हार गई। मैच समाप्त होने के तुरंत बाद ममता ने ट्वीट किया, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त किया। आपने कठिन संघर्ष किया और हमें गौरवान्वित किया।"

भारतीय टीम ने फाइनल मैच में अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी (23/3) की धारदार गेंदबाजी के बल पर इंग्लैंड को 228 रनों पर सीमित रखा।

 टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी हुआ बीमार, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

इसके बाद 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम पूनम राउत (86) और हरमनप्रीत कौर (51) के दम पर पहली बार विश्व विजेता बनती लग रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में दबाव में पूरी टीम बिखर गई और 48.4 ओवरों में 219 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें