टीम इंडिया का यह पूर्व क्रिकेटर बना जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का नया हेड कोच
24 अगस्त, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपूत को जिमबाब्वे क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। 56 वर्षीय राजपूत को जून से जिम्बाब्वे की टीम में अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे थे। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में जिम्बाब्वे के क्वालीफाई नहीं होने देने के बाद हीथ स्ट्रीक को उनके पद से हटा दिया गया था।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
राजपूत के पास कोचिंग और टीम मैनजमेंट का बहुच अच्छा अनुभव है। वह 2007 वर्ल्ड टी-20 में चैंपियन बनी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का हिससा थे। इसके अलावा वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे और उनके रहते टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया। हाल ही में वह असम की रणजी टीम के हेड कोच भी रहे। साथ ही वह आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रहे।
वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में कोचिंग डायरेक्टर की भूमिका भी निभा चुके हैं।
जिम्बाब्वे के हेड कोच के तौर पर उनकी पहली सारीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद जिम्बाब्बे की टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।