हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट से 3 साल का करार किया

Updated: Tue, Jul 28 2015 10:11 IST

नई दिल्ली, 28 जुलाई | भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना ने मंगलवार को प्रबंधन कंपनी 'आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट' के साथ तीन वर्ष के लिए करार किया। रैना ने कहा, "मैंने देखा है कि ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के साथ इस कंपनी ने अच्छा काम किया है। मुझे विश्वास है कि इस कंपनी में वह सारी चीजें हैं जिसकी मुझे जरूरत है।

सबसे बड़ी बात है कि उनके पास एक जुनूनी और समर्पित टीम है जो खिलाड़ियों की जरूरतों को अच्छी तरह समझती है।" उन्होंने कहा, "आईओएस मेरा प्रतिनिधित्व करे इससे मुझे खुशी होगी और हाल के दिनों में शानदार परिणाम देने वाली आईओएस के साथ काम करके मुझे खुशी होगी।"

उल्लेखनीय है कि आईओएस से जुड़ने वाले रैना देश के पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इस करार के तहत आईओएस रैना के विज्ञापन करारों और उनसे संबद्ध अन्य ब्रांडों का प्रबंधन देखेगी, साथ ही उनकी कॉरपोरेट प्रोफाइल, पेटेंट और डिजिटल अधिकारों, छवियों, सोशल नेटवर्किं ग साइटों और उत्पादों का प्रबंधन भी संभालेगी।

रैना से पहले ओलम्पिक पदक विजेता स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह, एम. सी. मैरीकॉम, सुशील कुमार भी आईओएस से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा आईओएस सायना नेहवाल, गगन नारंग, सरदार सिंह, योगेश्वर दत्त, हीना सिद्धु, संदीप सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, दीपिका कुमारी और सौरभ घोषाल जैसे 20 अन्य खिलाड़ियों से भी संबद्ध रही है।

(आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें