टी-20 देखने से रोकने पर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त तलब

Updated: Wed, Mar 16 2016 19:42 IST

इस्लामाबाद, 16 मार्च | पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के उप उच्चायुक्त जे.पी.सिंह को तलब किया और कोलकाता में वर्ल्ड टी-20 मैच देखने के लिए पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत सरकार द्वारा मंजूरी न देने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज किया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी है। भारत ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से संपर्को को लेकर पाकिस्तान के पांच राजनयिकों को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच देखने की मंजूरी देने से मना कर दिया था।

सूत्रों ने कहा कि विदेश विभाग ने उप उच्चायुक्त जे.पी.सिंह को तलब किया और कहा कि अन्य राजनयिकों को भी मंजूरी दी जानी चाहिए, क्योंकि यह खेल का बड़ा आयोजन है और ये राजनयिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन के लिए कोलकाता जाने वाले हैं।

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के सूत्रों ने यात्रा की मंजूरी न देने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा, "वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के बावजूद भारत अपने दायित्वों से मुकर रहा है।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें