राहुल द्रविड़ ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया 'इंग्लैंड-भारत में से कौन जीतेगा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज'
भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है जिसे जानकर भारतीय फैंस खुश हो सकते हैं। द्रविड़ का मानना है कि भारत इस साल इंग्लैंड में (India vs England) में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत हासिल करेगा।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 2007 के इंग्लैंड दौरे पर राहुल की कप्तानी में ही इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाई थी लेकिन उसके बाद से भारत इंग्लैंड में सीरीज जीत की तलाश मेें जुटा हुआ है। मगर द्रविड़ का कहना है कि इस बार टीम इंडिया के पास जीत दर्ज करने का यह अच्छा मौका है।
राहुल द्रविड़ ने एक वेबीनार के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि इस समय भारत के पास काफी अच्छा मौका है। उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।इंग्लैंड जैसा भी गेंदबाजी आक्रमण मैदान पर उतारेगा, वो शानदार ही होगा। उनकी टीम में कई विकल्प हैं। लेकिन यदि आप उनके टॉप छह या सात बल्लेबाजों पर गौर करें तो आप वास्तव में एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज के बारे में सोचेंगे और वो जो रूट है।’
आगे बोलते हुए द्रविड़ ने कहा, 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम को तैयारी के लिए एक महीने से अधिक का समय मिलेगा। इंग्लैंड में सीरीज जीतने के ऐसे मौके कम ही आते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि ये टीम इंडिया के पास शानदार मौका है।'