6 जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीमों की घोषणा कर दी गई। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी औपचारिक जानकारी दी। वनडे और टी-20 दोनों सीरीज के लिए विराट कोहली को कप्तानी की कमान सौंपी गई है।
Advertisement
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने बुधवार को ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
कोहली को तीनों फॉर्मेंट का कप्तान बना दिया गया है, ऐसे में उनपर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दवाब बढ़ना तय है। भारत की टीम में युवराज सिंह की वापसी हो गई है। इसके अलावा टी- 20 में तेज गेंदबाज आशिष नेहरा की भी हुई वापसी
देखना दिलचस्प ये होगा कि कपिल देव के बाद सबसे सफल कप्तानों में शुमार रहे कैप्टन कूल की जगह विराट कोहली अब वनडे और टी-20 में क्या जौहर दिखाते हैं।
Advertisement
यहां देखें ट्वीट