भारतीय टीम मानसिक रूप से थकी हुई लग रही है : डैनी मौरिसन
सिडनी/नई दिल्ली, 23 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मौरिसन ने कहा है कि भारतीय टीम मानसिक रूप से थकी हुई लग रही है। उन्होंने कहा कि फिलिप ह्यूज की मौत के कारण टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम बदला गया और लगातार टेस्ट खेलने से खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी थक जाते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 0 - 2 से हारने के बाद भारत ने ट्राई वनडे सीरीज में भी अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है।
जरूर पढ़ें ⇒ बतौर कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मौरिसन ने कहा कि भारत ने एक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सिर्फ कुछ खिलाड़ी ही चल सके। उम्मीद है कि आने वाले समय में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और अन्य खिलाड़ी रन बनायेंगे। मौरिसन ने कहा कि भारतीय टीम ट्राई सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। उन्होंने कहा , विश्व कप नजदीक है लिहाजा यह सीरीज उनके लिए अच्छा मौका था लेकिन अब उन्हें वापसी करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया में खेलने का उन्हें अनुभव है और पिछले साल उन्होंने न्यूजीलैंड का दौरा किया ही था।
उन्होंने कहा कि तैयारी के मामले में यह आदर्श स्थिति है। भले ही वे लगातार यात्रा कर रहे हैं लेकिन आधुनिक क्रिकेट में यह कोई बहाना नहीं हो सकता। मौरिसन ने कहा कि भारत टेस्ट सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम था। उन्होंने कहा कि उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।
(एजेंसी)